केंदुआ पुलिस पर युवक को बर्बरतापूर्वक पीटे जाने का लगा आरोप

AJ डेस्क: अपनी शादी का कार्ड बांटने केंदुआडीह गए अमित गुप्ता वहां की स्थानीय पुलिस के चक्कर में फंस गया। धनबाद के पाटलिपुत्र नर्सिंग होम के इमरजेंसी में भर्ती अमित ने केंदुआ थाना के प्रभारी और किसी अजीत सिंह पर मारपीट करने के अलावा अन्य गंभीर आरोप लगाया है।
केंदुआ पुलिस के द्वारा भाजपा समर्थक अमित की बर्बरतापूर्ण पिटाई किए जाने से अक्रोशित लोगों ने रणधीर वर्मा चौक पर केंदुआ पुलिस का पुतला दहन किया। लोगों में पुलिस के खिलाफ नाराजगी थी और उनके द्वारा पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की जा रही थी।
इधर भाजपा के कई नेताओं ने पाटलिपुत्र नर्सिंग होम जाकर वहां इलाजरत अमित से भेंट भी किया। पुलिस पिटाई से जख्मी युवक के पिता का कहना है कि आखिर पुलिस ने अमित को मटकुरिया चेक पोस्ट के समीप से जबरन क्यों उठाया और थाना ले जाकर उसकी बर्बतापूर्ण पिटाई क्यों की गई। घटना बीती रात की है।