{VIDEO} हथियार संग वीडियो वायरल कर छोटे सरकार का बाजार जमाने का एक और प्रयास
AJ डेस्क: धनबाद जिले में बहुचर्चित वासेपुर के डान के नाम से मशहूर फहीम खान को चुनाती देकर खुद को वासेपुर का छोटे सरकार घोषित करने वाला गैंगस्टर प्रिंस खान के नाम से एक और धमकी भरा वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में भी एक शख्स जिसने अपने चेहरे को काले कपड़े से ढक रखा है अपन3 हाथों में बंदूक और सामने बेड पर हथियारों की नुमाइश करते हुए धनबाद के व्यवसायियों को धमकी देता नजर आ रहा है।
कतरास के मार्बल कारोबारी के प्रतिष्ठान पर पिछले दिनों चली गोली हो या फिर मटकुरिया के विकासनगर में रहने वाले कोयला कारोबारी पप्पू मंडल के घर पर हुई गोली कांड घटना इन दोनो ही घटना की जिम्मेदारी लेते हुए छोटे सरकार के नाम पर एक और तालीबानी फरमान का विडियो धनबाद में वायरल हुआ है। इस विडियो मे शख्स खुद को छोटे सरकार का आदमी बतला रहा है और हथियारों की नुमाइश करते हुए पीड़ित दोनों व्यवसायियों को छोटे सरकार की बात मान लेने की भी धमकी दे रहा है।
VIDEO-
वहीं इस मामले में जिला पुलिस के डी एसपी अमर कुमार पाण्डेय ने व्यवसाइयों को सुरक्षा की संतावना देते हुए ऐसे गैंग्स के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है।
प्रिंस खान उर्फ छोटे सरकार का कई वीडियो पहले भी वायरल हो चुका है। एक वीडियो पिछले साल 24 अगस्त को सामने आया था, जिसमें वह बादशाह नामक युवक पर लाठियां बरसाता नजर आ रहा था। इसके बाद दूसरे वीडियो में बैंक मोड़ के सिपाही इरफान पर पैसे लेकर गैंग्स को सूचना लीक करने का आरोप लगाया था। इसके बाद नन्हे हत्या कांड के बाद प्रिंस ने एक वीडियो जारी कर हत्या की जिमेवारी ली थी। ऐसे ही उसने कई अलग अलग धमकी भरा वीडियो वायरल कर दहशत फैलाने की कोशिश कर चुका है। उसी कड़ी में एक और वीडियो जारी कर उसने व्यवसायियों में भय फैलने का प्रयास किया है।
