कोविड 19 ने पुनः चिंता बढ़ाई, स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किया दिशा निर्देश
AJ डेस्क: कुछ देशों में कोविड-19 के हालिया बढ़ते मामलों ने भारत की चिंताएं फिर से बढ़ा दी हैं। देश में फिर से कोविड महामारी के अटैक की आशंकाएं जताई जा रही हैं। हालांकि इसको लेकर केंद्र सरकार अलर्ट मोड में आ गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय स्थिति पर पैनी नजर बनाए हुए हैं। इस बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों से अनुरोध किया कि वे सभी कोविड-19 सकारात्मक मामलों के नमूने प्रयोगशालाओं में भेजें, ताकि नए वेरिएंट या अन्य संक्रमण को ट्रैक किया जा सके।
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने मंगलवार को राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को संबोधित एक पत्र में कहा, ‘जापान, अमेरिका, कोरिया, ब्राजील और चीन में अचानक मामलों में तेजी के मद्देनजर, SARS-CoV के माध्यम से वेरिएंट को ट्रैक करने के लिए सकारात्मक मामलों के नमूनों के पूरे जीनोम अनुक्रमण को तैयार करना आवश्यक है।
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने कहा, ‘सभी राज्यों से यह सुनिश्चित करने का अनुरोध किया जाता है कि जहां तक संभव हो, सभी सकारात्मक मामलों के नमूने दैनिक आधार पर जीनोम सीक्वेंसिंग लेबोरेटरीज (IGSLs) को भेजे जाएं, जो राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए मैप किए गए हैं।’ भूषण ने कहा, ‘इस तरह की कवायद देश में चल रहे नए वेरिएंट का समय पर पता लगाने में सक्षम होगी और इसके लिए आवश्यक सार्वजनिक स्वास्थ्य उपायों की सुविधा प्रदान करेगी।’
इस बीच आज जापान, दक्षिण कोरिया, ब्राजील, चीन, अमेरिका जैसे देशों में कोरोना मामलों में बढ़ोतरी के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने बड़ी बैठक बुलाई है। दिल्ली में मनसुख मंडाविया स्वास्थ्य से जुड़े अधिकारियों के साथ वार्ता कर रहे हैं। माना जा रहा है कि कोरोना के चिंताओं के बीच कुछ पाबंदियां फिर से लोगों के बीच लौट सकती हैं। आज स्वास्थ्य मंत्रालय कोरोना गाइडलाइन को लेकर कोई फैसला ले सकता है।
भारत में बुधवार को कोरोना के 131 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,46,76,330 पर पहुंच गई है। फिलहाल भारत में 3,408 कोरोना मरीजों का इलाज जारी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में पश्चिम बंगाल में संक्रमण से एक और मरीज की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,30,680 हो गई है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 82 की कमी दर्ज की गई है। फिलहाल भारत में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98।80 प्रतिशत है।
