कोरोना वायरस से भिड़ने के लिए “मॉक ड्रिल” किया गया

AJ डेस्क: एक बार फिर कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए मंगलवार को देशभर के अस्पतालों में कोविड-19 मॉक ड्रिल कराया गया। मॉक ड्रिल का मकसद इक्विपमेंट, प्रोसेस और मेन पावर से जुड़ी तैयारियों को परखना था। भारत सरकार इस बार कोरोना से लड़ने के लिए अपनी तैयारियों को पूरी तरह से चुस्त दुरुस्त रखना चाहती है।इसी क्रम में आज धनबाद के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल स्वर्गीय निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एसएनएमएमसीएच) में भी सिविल सर्जन आलोक विश्वकर्मा की देखरेख में मॉक ड्रिल किया गया।

 

 

आज एसएनएमएमसीएच में प्रशिक्षित चिकित्सकों के द्वारा पीपी कीट पहन कर पुरी सुरक्षा के साथ मॉक ड्रिल किया गया। इस दौरान सिविल सर्जन के साथ अस्पताल के अधिक्षक समेत दर्जनो डाक्टर मौजुद रहे। मॉक ड्रिल के बाद सिविल सर्जन ने जानकारी देते हुए कहा कि धनबाद स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर पुरी तरह तैयार है, विशेष कर कोरोना के मरिजो के लिए मेडिकल कॉलेज के कैथलैब को पुरी तरहसे एक्टीव मोड पर रखा गया है। ऑक्सीजन और वैंटीलेटर युक्त 250 बेड पुरी तरह से तैयार है। इसके अलावा रेलवे के द्वारा भी अपने अस्पताल को कोरोना से लड़ने के लिए तैयार कर रखा गया है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »