नगर आयुक्त संग जाम की समस्या और निदान पर मुकेश ने किया चर्चा
AJ डेस्क: बुधवार को सेवादल चालक संघ एवं झारखंड परिवहन मजदूर यूनियन का प्रतिनिधि मंडल भाजपा नेता मुकेश पांडे के नेतृत्व में धनबाद नगर आयुक्त से मिल ऑटो परिचालन की समस्याओं को लेकर विचार विमर्श किया।
जिसमें अल्प ठहराव, रुट निर्धारण, स्टील गेट, आईएसएम गेट, हीरापुर हटिया मोड़, रणधीर वर्मा चौक, मिश्रित भवन, बैंक मोड़, पुराना बाजार पानी टंकी के आसपास यात्री सेड का निर्माण और शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या का समाधान पर चर्चा की गई। साथ ही निगम क्षेत्र में टूटे हुए सड़कों का निर्माण एवं मरम्मत और स्ट्रीट लाइट एवं गली मोहल्लों में नियमित साफ-सफाई पर ध्यान आकृष्ट कराया गया। जिसपर नगर आयुक्त ने सभी विषयों पर संज्ञान लेते हुए शीघ्र निष्पादन का आश्वासन दिया।
इस दौरान सेवादल चालक संघ के अध्यक्ष बबलू सिंह, झारखंड परिवहन मजदूर यूनियन अध्यक्ष सह सामान्य परिषद सदस्य ए आई आर टी डब्ल्यू एफ सुनील कुमार पासवान, बंटी झा, रविंद्र सिंह, कमलेश, मिथुन एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।
