प्रिंस के नाम पर धमकाने वाले फर्जी मेजर सहित चार गिरफ्तार
AJ डेस्क: धनबाद में व्यवसायियों और कोयला कारोबारियों से रंगदारी मांगने और गोलीबारी कर दहशत फैला रहे प्रिंस खान के चार गुर्गो को धनबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है। धनबाद एसएसपी संजीव कुमार ने बुधवार को प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी। पकड़े गए चारो आरोपी प्रिंस खान के नाम से व्यवसायियों और कोयला कारोबारियों को एक विशेष तकनीक से फोन कर रंगदारी की मांगा किया करते थे। पुलिस ने इनके पास से दो मोबाइल फोन, एक पिस्टल, पांच जिन्दा कारतुस सहित अन्य सामान बरामद किया है।
एसएसपी ने बताया कि पिछले दिनों लगातार धनबाद के व्यापारियों को अलग-अलग फोन नंबरों, व्हाट्सऐप कॉल और इंटरनेशनल कॉल के जरिये रंगदारी को लेकर फोन किया जा रहा था। जिसकी लगातार सूचना मिल रही थी। इसी के आलोक में धनबाद सिटी एसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था। जिनमे डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर, धनबाद थाना इंस्पेक्टर, बैंक मोड़ थाना इंस्पेक्टर और कतरास थाना इंस्पेक्टर विशेष रूप से शामिल थे। अनुसंधान के क्रम में पाया गया कि जिस अपराधी जम्पिंग वीपीएन का इस्तेमाल कर व्यापारियों से रंगदारी वसूलने के लिए इंटरनेट और फोन कॉल का इस्तेमाल कर रहे है। जिसको ट्रेस करना काफी मुश्किल था। बावजूद इसके विशेष टीम ने अपने विश्वशनीय सूत्रों की मदद से इस कांड में संलिप्त चार अपराध कर्मियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अपराधियों में मो. अमन, राहुल विशाल मिश्रा और सद्दाम अंसारी और एक नाबालिग शामिल बताया जा रहा हैं। धनबाद एसएसपी के अनुसार अमन और राहुल ही मेजर बनकर प्रिंस खान के नाम पर व्यापारियों को रंगदारी के लिए फोन कर धमकाने का काम कर रहे थे। उन्होंने बताया कि क्लिनीलैब में रंगदारी को लेकर चली गोली मामले का भी लगभग उद्भेदन कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि इस गिरोह के बाकी सदस्यों को भी जल्द पुलिस गिरफ्तार कर लेगी।
