कमरे में कोयला का चूल्हा रख सो गए दोनों युवक, गई जान

AJ डेस्क: धनबाद के बाघमारा स्थित कतरास थाना क्षेत्र अंतर्गत आमटांड बस्ती में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब लोगों को पता चला कि माइक्रो फाइनेंस कंपनी में काम करने वाले दो युवकों की घर में कोयला का चूल्हा राखरकर सोने से दम घुटने के कारण मौत हो गई। जानकारी के अनुसार कतरास थाना क्षेत्र के आमटांड बस्ती में किराएदार के रूप में रह रहे दोनों मृतक कृष्णकांत तिवारी और पवन तिवारी ‘निदान म्युचुअल बेनिफिट निधि लिमिटेड’ नाम से माइक्रो फाइनेंस कंपनी चलाते थे।

 

 

बताया जा रहा है कि रात में खाना खाने के बाद दोनों युवक अपने कमरे को गर्म रखने के लिए कोयले के चुल्हे को कमरे के अंदर रख सो गए। सुबह जब काफी देर तक दोनों युवकों ने दरवाजा नहीं खोला तब मकान मालिक द्वारा दरवाजा तोड़ा गया, तो देखा गया कि दोनों युवक बेसुध पड़े हैं। मकान मालिक द्वारा तुरंत कतरास थाना को सूचना दी गई। मौके पर कतरास थाना के सब इस्पेक्टर दिलीप टुडू अपने दल बल के साथ पहुंचकर दोनों शव को कब्जे में ले लिया एवं मामले की जांच पड़ताल में जुट गए।

 

 

सब इंस्पेक्टर दिलीप टुडू ने बताया कि कमरे के अंदर चूल्हा रखा हुआ था और कमरे के अंदर एक भी वेंटीलेटर और खिड़की नहीं है। संभवतः दम घुटने के कारण दोनों युवकों की मौत हुई है। दोनों युवक बिहार के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »