नकली शराब बनाने वालों का भंडाफोड़, केमिकल, स्टीकर बरामद
AJ डेस्क: धनबाद के बरवाअड्डा पुलिस को IIRIS कंपनी के आवेदन पर नकली शराब बनाने वलो के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में नकली अंग्रेजी शराब बनाने में उपयोग होने वाले केमीकल, रेपर, बोतल को सील करने वाले ढक्कन और आबकारी विभाग का स्टिकर बरामद किया है। पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है।
इस संबंध में शुक्रवार को धनबाद डीएसपी अमर कुमार पांडे ने एक प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए कहा कि IIRIS कंपनी के अधिकारी संजय शर्मा की शिकायत पर बरवाअड्डा थाना प्रभारी के नेतृत्व में नकली अंग्रेजी शराब बनाने वालों के धरपकड़ के लिए एक टीम गठित की गई थी। टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर देर रात छापेमारी कर लोहारबरवा के पास से स्कुटी JH10EV 4679 सवार संजय कुमार महतो को अंग्रेजी शराब के बोतल का ढक्कन, लेबल, अबकारी विभाग के स्टीकर और नौ गैलन कैमिकल के साथ रंगे हाथों दबोचा गया। पकड़े गए आरोपी की निशानदेही पर पुलिस और भी आरोपीयों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है।
