तोपचांची में 75 पेटी नकली शराब जब्त, कारोबारी हुआ फरार

AJ डेस्क: होली के मद्देनजर धनबाद जिला उत्पाद विभाग के द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है। इसी क्रम में शनिवार को तोपचांची के कोडाडीह के रंगडिह गांव में गोस्वामी के अर्धनिर्मित घर से लाखो की नकली अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। हलांकी छापेमारी की भनक लगते ही शराब के अवैध कारोबारी गोस्वामी भागने में कामयाब रहा। उत्पाद विभाग को इस छापेमारी में 75 पेटी नकली शराब मिली है। उत्पाद विभाग के पदाधिकारी कुंदन कौशल ने बताया कि त्यौहार के सिजन में नकली शराब के कारोबारी भारी मात्रा में शराब खपाने की तैयारी में थे। जिसको लेकर छापेमारी की गई है और एक बड़ी कामयाबी भी हासिल हुई है। उत्पाद विभाग लगातार आगे भी छापेमारी करता रहेगा