सौगात : जमशेदपुर और रांची में गडकरी, 11,400 करोड़ की देंगे सौगात
AJ डेस्क: नितिन गडकरी आज झारखंड में रहेंगे। देश का पहला 10.04 किलो मीटर लंबा डबल डेकर एलिवेटेड कोरिडोर समेत अन्य योजनाओं का आज केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी शिलान्यास करेंगे।
जमशेदपुर के बिष्टुपुर के गोपाल मैदान से गडकरी डबल डेकर एलिवेटेड कोरिडोर और अन्य योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। 3800 करोड़ की लागत वाले इस डबल डेकर एलिवेटेड कोरिडोर का निर्माण अगले दो वर्षों में होना है। इसके निर्माण से झारखंड उड़ीसा और बंगाल की कनेक्टिविटी बढ़ेगी।
रांची में भी कार्यक्रम-
जमशेदपुर के कार्यक्रम के बाद गडकरी रांची धुर्वा स्थित मैदान से भी कई परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे।
