विधायक ढुल्लू और JMM समर्थकों के बीच जमकर मारपीट, आधा दर्जन घायल
AJ डेस्क: धनबाद के लोयाबाद थाना क्षेत्र सोमवार की देर शाम रणक्षेत्र में तब्दील हो गया। भाजपा विधायक ढुलू महतो समर्थक और जेएमएम नेता हरेंद्र चौहान समर्थक आपस मे भीड़ गए।घटना में दोनों पक्ष के करीब आधा दर्जन लोग घायल हुए है। फिलहाल मौके पर तीन थानों की पुलिस तैनात किया गया है, ताकि किसी भी स्थिति से निपटा जा सके।
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बाघमारा विधायक ढुलू महतो के बड़े भाई सह विधायक प्रतिनिधि शत्रुघ्न महतो कनकनी हनुमान मंदिर परिसर में समर्थकों के साथ मंदिर जीर्णोद्धार को लेकर बैठक कर रहे थे। बैठक खत्म होते ही जेएमएम नेता हरेंद्र चौहान के कुछ समर्थक हॉकी स्टिक, लाठी डंडे लेकर वहाँ पहुच गए। विधायक के बड़े भाई से धक्का मुक्की की। जिससे विधायक समर्थक उग्र हो गए। दोनों पक्ष आपस मे भीड़ गए। जिसमे विधायक समर्थक दीपक सिंह सहित अन्य चार लोग घायल हो गए।

इस झड़प में जेएमएम पक्ष के भी तीन लोग घायल हुए। दोनों पक्ष एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगा रहे है। घटना की सूचना पर मौके पहुंची केंदुआडीह, जोगता और लोयाबाद थाना की पुलिस ने मौके से तीन बाइक जब्त किया है। घटना से विधायक समर्थकों में आक्रोश है। फिलहाल स्थित तनावपूर्ण है। पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच भेज दिया है।

वही घायल विधायक समर्थक दीपक सिंह ने कहा कि मंदिर के जीणोद्धार को लेकर वे लोग विधायक के बड़े भाई के साथ बैठक कर रहे थे। इसी दौरान सनी चौहान, पप्पू मण्डल सहित अन्य लोग हॉकी स्टिक लेकर वहाँ पहुंचे और मारपीट करने लगे। विधायक के भाई से भी धक्का मुक्की की।
वहीं जेएमएम नेता के समर्थक की माँ ने विधायक समर्थकों पर आरोप लगाते हुए कहा कि मंदिर के जीणोद्धार की बैठक में नही जाने के कारण उनके बेटे के साथ ढुल्लू महतो के लोगों ने मारपीट की। जिससे उनके बेटे को गम्भीर चोट आई है।
