कोयला जांच के दौरान ड्राइवर को मारा थप्पड़, CO की हुई फजीहत
AJ डेस्क: कोयलांचल धनबाद में कोयला के अवैध तस्करी पर लगाम लगाने को लेकर जिला प्रशासन एवं पुलिस एड़ी चोटी एक कर रही है। प्रशासन द्वारा लगातार छापेमारी अभियान भी चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार की सुबह बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के किसान चौक के समीप जीटी रोड पर गोबिंदपुरा सीओ के नेतृत्व में कोयला लोड वाहनों के कागजातों की जांच की जा रही थी। उसी दौरान बरवाअड्डा थाना के एक सिपाही ने एक ट्रक ड्राइवर के गाल पर जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। जिससे तिलमिलाए वाहन चालक और उसके साथी जांच अभियान में जुटे अधिकारियों पर बरस पड़े। इतना ही नही गुस्साए वाहन चालकों ने सड़क जाम करने पर भी उतारू हो गए।
गुस्साए वाहन चालक थप्पड़ जड़ने वाले सिपाही पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे। वाहन चालकों का कहना था कि जब वे वैध कोयला अपने वाहनों में लाद कर ले जा रहे है और जिसकी कागजात भी जांच के क्रम में सही पाए गए है तो आखिर उक्त पुलिस जवान ने सिर्फ अपना धौंस जमाने के लिए वाहन चालक को थप्पड़ क्यों मारा। अंततः इस हाई वोल्टेज ड्रामा से मौके पर मौजूद गोविंदपुर सीओ और बरवाअड्डा थाना के पुलिस अधिकारियों की हुई फजीहत के बाद अधिकारियों ने वाहन चालकों के गुस्से और सड़क जाम की स्थिति को देखते हुए किसी तरह वाहन चालकों को समझा बुझा कर शांत कराया और स्थिति को सामान्य किया।
