सुदूर ग्रामीण इलाकों में “बस” चलाने की योजना, मिलेगा सब्सिडी

AJ डेस्क: धनबाद जिला परिवहन पदाधिकारी राजेश कुमार सिंह ने आज अपने कार्यालय में मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना को लेकर सभी बस मालिकों के साथ बैठक कर रूट निर्धारण पर विस्तार से चर्चा की। साथ ही बस मालिकों को योजना से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दी और योजना के तहत दी जा रही सब्सिडी तथा अन्य छूट के विषय में बताया।

 

 

जिला परिवहन पदाधिकारी ने कहा कि रूट निर्धारण के उपरांत प्रखंड, जिला और स्टेट लेवल पर इसका अनुमोदन किया जाना है। योजना के तहत जिलों के ऐसे क्षेत्रों का चयन किया जा रहा है जहां से ग्रामीण शहर आने के लिए काफी लंबी दूरी तय कर पैदल चल कर मुख्य सड़क पर आकर वाहन पकड़ते हैं।

 

 

वाहन मालिकों को उन इलाकों के रुट के लिए सुलभ बस परमिट देने की बात कही गई जिससे यात्रा में लगाये गये वाहनों को नुकसान से बचाया जा सके तथा अधिक से अधिक ग्रामीणों को इसका सीधा लाभ मिल सके।

 

 

इस योजना के माध्यम से गांव और शहर की दूरी को कम किया जाएगा। जिससे लोगों के समय की बचत होगी और उन्हें गाड़ी पकड़ने के लिए पैदल नहीं चलना पड़ेगा।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »