दिउड़ी मंदिर में मना क्रिकेटर धोनी का जन्म दिन, कटा केक
AJ डेस्क: तमाड़ स्थित दिवड़ी मंदिर में भारतीय क्रिकेट के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के 42वें जन्मदिन के अवसर पर पुजारी मनोज पंडा के द्वारा धौनी के नाम पर विशेष पुजा अर्चना कर उनकी लंबी आयु और उनकी सफलता की कामना की गई। वहीं मंदिर के पुजारियों और प्रशंसकों ने मंदिर के गर्भगृह के मुख्य द्वार पर केक काट कर जश्न भी मनाया। साथ ही उनकी लंबी आयु की कामना की।

दरअसल दिवड़ी मंदिर से माही की आस्था जुड़ी हुई है। लोगों में मान्यता है कि माही की मेहनत के साथ साथ उनपर दिवड़ी मंदिर स्थित माता सोलह भुजी का विशेष आशिर्वाद है। अंडर 19 के शुरूआती दिनों से लेकर इंटरनेशनल प्रतियोगिता में जब भी वो खेलने जाते थे।

उससे पहले वो दिवड़ी मंदिर में आकर माता का आशिर्वाद जरूर लेते थे और ये अभी तक जारी है। वहीं कई बार माही अपने बर्थडे पर भी यहां आये हैं, लेकिन इस बार वे नहीं आ पाये तो मंदिर के पुजारियों ने उनका बर्थडे सेलिब्रेट किया।
