चापापुर कोलियरी में न तो हादसा हुआ और न किसी की मौत हुई- ECL
AJ डेस्क: निरसा क्षेत्र के चापापुर कोलियरी के खदान में पिछले दिनों किसी तरह का हादसा नही हुआ है। ना ही वहां कोई जख्मी हुआ है और ना किसी की मृत्यु ही हुई है। यह कहना है ECL के पदाधिकारियों का।
चापापुर कोलियरी के खदान में पिछले दिनों अवैध कोयला खनन के दौरान चाल धसने से दो की मौत और चार के घायल होने की खबर जंगल की आग की तरह फैली थी। इसके बाद कोलियरी के मैनेजर, सेफ्टी ऑफिसर, सर्वेयर और सिक्योरिटी इंचार्ज ने संयुक्त रूप से पूरे मामले की जांच किया। जांच टीम ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि खनन के दौरान चाल धसने से दो की मौत और चार के घायल होने की खबर आधारहीन है। वहां किसी तरह का हादसा हुआ ही नहीं है।

