अमृत भारत स्टेशन योजना : PM मोदी ने कतरास और गोमो का भी ऑन लाइन किया शिलान्यास
AJ डेस्क: धनबाद रेल मंडल अंतर्गत जिले के कतरासगढ़ और नेताजी सुभाषचंद्र बोस जंक्शन गोमोह में पुनर्विकास अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑनलाइन शिलान्यास किया। मौके पर बाघमारा विधायक ढुलू महतो, भाजपा नेता सरोज सिंह, नोडल इंचार्ज एके सिंह सहित सेकड़ो भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
तय कार्यक्रम को लेकर स्टेशन को सजाया गया था। गाजे बाजे के साथ विधायक, स्थानीय जनप्रतिनिधि कार्यक्रम में शामिल हुए। वही अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत कतरासगढ़ स्टेशन का 27 करोड़ तथा नेताजी सुभाषचंद्र बोस जंक्शन गोमोह के पुनर्विकास में 32.40 करोड़ रुपये खर्च किया जाएगा। धनबाद रेल मंडल के 15 स्टेशनों का पुनर्विकास 400 करोड की लागत से अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत किया जाएगा।ज्ञात हो देश के 508 स्टेशन का आज एक साथ ऑनलाइन शिलान्यास प्रधानमंत्री ने किया है।
कतरासगढ़ स्टेशन के ऑनलाइन शिलान्यास में शामिल हुए बाघमारा विधायक ढुलू महतो ने कहा कि देश में पहली बार एक साथ 508 रेल स्टेशन का शिलान्यास किया जा रहा है। कतरासगढ़ स्टेशन का 27 करोड़ में विकास होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री देश के विकास को लेकर लगातार कार्य कर रहे है।
