{VIDEO} तेल लदा टैंकर पलटा, लगी भीषण आग, एक की मौत
AJ डेस्क: हजारीबाग जिले के चरही थाना क्षेत्र में चरही घाटी के यूपी मोड़ के पास तेल का टैंकर पलट गया। टैंकर के पलटते ही भीषण आग लग गई। ड्राइवर की सीट पर ही झुलस कर मौत हो गयी। टैंकर से तेल का रिसाव जहां-जहां हो रहा है आग वहां-वहां फैल रही है। मौके पर मौजूद दमकल ने समय रहते आग पर काबू पा लिया जिससे यह आग और नहीं फैली।
इस दुर्घटना में ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि खलासी का अबतक पता नहीं चल सका है। आग लगने के बाद प्रशासन सतर्क है औऱ दोनों ओर से एनएच 33 में वाहन के परिचालन को रोक दिया गया है ताकि आग की चपेट में दूसरी गाड़ियां ना आ जाएं। आग इतनी भयावह थी कि दमकल और प्रशासन के लोग भी उसके नजदीक नही जा पा रहे थे लेकिन किसी तरह प्रशासन और दमकल ने आग पर काबू पाने में सफलता हासिल कर ली। आग पर काबू पाने के बाद लोगों ने देखा की ड्राइविंग सीट पर ड्राइवर की चली हुई लाश मौजूद है। स्थानीय लोगों का कहना है कि संभव है कि खलासी ने किस तरह गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई होगी। अब तक खलासी का पता नहीं चल सका उसकी तलाश आसपास के इलाके में की जा रही है।
Video-
बताया जा रहा है कि गाड़ी में एथेनॉल फ्यूल लदा था जिससे यह आग तेजी से फैली। टैंकर हजारीबाग की ओर रामगढ़ की ओर जा रहा था। इस घाटी में अक्सर सड़क दुर्घटना होती रहती है।
