रफ्तार का कहर : ट्रक और टैंकर के बीच हुई जोरदार भिड़ंत, दो की मौत

AJ डेस्क: धनबाद के गोविंदपुर थाना क्षेत्र स्थित कालाडीह मोड के समीप जीटी रोड पर एक बार फिर से रफ्तार का कहर देखने को मिला है। यहाँ रविवार को एक तेज रफ्तार ट्रक एवं टैंकर के बीच भीषण टक्कर हो गई और इसकी चपेट में कई लोग आ गए। जिसमे मोटरसाइकिल सवार भी शामिल है। इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई है।

 

 

स्थानीय लोगों के अनुसार अभी भी तीन लोग ट्रक पर लोड कोयले के मलबे में दबे हुए हैं। मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जुट हुई है। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची है और दबे हुए लोगों को निकालने का प्रयास किया जा रहा है।

 

 

स्थानीय लोगों के अनुसार डिवाइडर मैं अवैध कटिंग की वजह से आए दिन यहां सड़क दुर्घटना होती रहती है। इन दोनों सड़क निर्माण का कार्य भी यहाँ चल रहा है। जिस वजह से सड़क निर्माण की सामग्री यत्र तत्र डंप किया गया है। जबकि जिन जगहों पर आवश्यक सूचना पट्ट होने चाहिए वह भी भी नहीं लगाए गए हैं। वहीं राहत कार्य में एक जेसीबी को लगाया गया है। अब तक दो शव को निकालने में सफलता मिली है। मौके पर स्थानीय गोविन्दपुर थाने की पुलिस और एनएचएआई के कर्मियो के अलावे स्थानीय लोग रेस्क्यू कार्य में जुटे हुए हैं।

 

 

इस संबंध में गोविंदपुर थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि टक्कर में ट्रक से नीचे गिरे कोयला के मलबे से दो लोगों का शव बाहर निकाल लिया गया है। उन्होंने बताया कि इस घटना में पैदल चल रहा व्यक्ति और एक बाइक सवार व्यक्ति शिकार हुआ है। मृतकों में एक गोविंदपुर के भीतिया पंचायत और दूसरा बाघमारा पंचायत का रहने वाला बताया जा रहा है। दोनों व्यक्ति के शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद के एसएनएमएमसीएच भेज दिया गया है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »