दर्दनाक हादसा: गिरिडीह में चार बच्चियां तालाब में डूबी, सभी की मौत
AJ डेस्क: करमा पूजा के लिए तालाब से बालू लाने गयी चार बच्चियों की डूबकर मौत हो गयी है। पूजा की तैयारी के लिए पांच बच्चियां तालाब गयीं थीं। नहाकर तालाब से बालू निकालना था, लेकिन वो सभी गहरे पानी में चली गयीं। जिससे चार बच्चियों की डूब कर मौत हो गयी। जबकि एक बच्ची को किसी तरह बचाया जा सका, जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह घटना गिरिडीह के पचंबा थाना इलाके के हंडाडीह स्थित बुढ़वाआहर तालाब की है। स्थानीय लोगों ने जब बच्चियों को बाहर निकाला तो चार की मौत हो चुकी थी। घटना के संबंध में बताया जाता है कि एक बच्ची गहरे पानी में चली गयी और अपने सहेलियों से मदद के लिए चिल्लाने लगी। उसे बचाने के दौरान एक के बाद एक गयी तीनों बच्चियां भी डूब गयीं। मृत बच्चियों में दो का नाम संध्या कुमारी (17) और दिव्या कुमारी (15) बताया जा रहा है, जबकि गंभीर रूप से अस्पताल में भर्ती बच्ची का नाम पूजा कुमारी बताया जा रहा है।
घटना के बाद से पूरे इलाके में मातम है। गिरिडीह सदर अस्पताल और घटना स्थल पर डीएसपी संजय राणा, पचंबा थाना प्रभारी मुकेश दयाल सिंह सहित कई अधिकारी पहुंचे और पूरे मामले की जांच की।
मालूम हो करम पूजा के लिए बालू इकट्ठा करना और पूजा में इस्तेमाल के लिए जावा उगाया जाता है। इसका इस्तेमाल पूजा में किया जाता है। राज्य भर में करम पूजा को लेकर तैयारी की जा रही है। बच्चियां भाई के लिए यह पूजा करती हैं।
