गोधर में आउट सोर्सिंग कंपनी के ओ बी डंप से आधा दर्जन लोग झुलसे

AJ डेस्क: धनबाद में नियमों को ताक पर रखकर कोयले का उत्खनन कर रही आउटसोर्सिंग कंपनियां ओबी डंप कर रही है। अग्नि प्रभावित क्षेत्रों से निकलने वाले गर्म ओबी को डंप करने की वजह से आए दिन लोग उसमे झुलस कर घायल हो रहे है। ताजा मामला बुधवार की सुबह गोधर काली बस्ती के समीप देखने को मिला। जहां आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा गर्म ओबी फेंकने डंप करने के दौरान शौच को गई आधा दर्जन महिलाएं और बच्चे उसमे बुरी तरह झुलस गए।

 

 

स्थानीय लोगों ने आनन फानन में सभी घायलों को इलाज के लिए सरायढेला स्थित एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया। जहां सभी का इलाज चल रहा है। अस्पताल में मौजूद एक घायल के परिजन राहुल कुमार ने बताया कि बीसीसीएल एवं उसके अधीन कार्य कर रही आउटसोर्सिंग कंपनियां मनमानी करती है और नियमों की अनदेखी कर रही है। उन्होंने बताया कि लगातार गर्म ओबी नीचे फेंका जाता है। जिससे आसपास के लोग खतरे में रहते हैं।

 

 

आज की घटना के संबंध में उन्होंने बताया कि आज सुबह सभी शौच के लिए गए थे। उसी समय गर्म ओबी फेकने से सभी झुलस गए। चीख पुकार मचने के बाद सभी लोग मौके पर जमा हुए। जिसके बाद सभी को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। उन्होंने बताया कि इस घटना में करीब पांच से छह लोग झुलस गए हैं। कुछ का इलाज यहाँ चल रहा है तो वहीं कुछ परिजन झुलसे लोगों को निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया है।

 

 

घटना की सूचना पर अस्पताल पहुंचे झामुमो के केन्द्रीय सदस्य जग्गू महतो ने कहा कि बीसीसीसीएल की मनमानी के कारण इस प्रकार की घटनाएं घटित होती है। आउटसोर्सिंग कंपनियां भी नियमों के अनदेखी कर ओबी डंप करती है सभी के खिलाफ आंदोलन शुरू किया जाएगा।

 

 

ज्ञात हो कोलयरी क्षेत्र में कार्यरत आउटसोर्सिंग कंपनियों को नियम के अनुसार अग्नि प्रभावित क्षेत्रों से निकले ओबी को पहले पानी देकर ठंडा करने का निर्देश है, उसके बाद ही उसे कही डंप करने का प्रावधान है। किसी भी हाल में गर्म ओबी डंप नहीं करना है। हाल ही में प्रदूषण नियंत्रण विभाग के क्षेत्रीय पदाधिकारी रामप्रवेश कुमार ने भी लगातार मिल रही शिकायतों पर कई क्षेत्रों का निरीक्षण कर इस संबंध में स्पष्ट निर्देश दिया था कि गर्म ओबी डंप नहीं करना है, बावजूद इसके यहाँ उत्खनन कर रही आउटसोर्सिंग कंपनियां नियमों की अनदेखी कर रही है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »