लुटेरों ने पुलिस के जवान को मारी गोली, मौके पर हुई मौत
AJ डेस्क: बिहार में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब उनमें पुलिस का भी खौफ नहीं रहा। बेखौफ बदमाश पुलिस को भी अपनी गोली का शिकार बनाने लगे हैं। ताजा मामला वैशाली के सराय थाना क्षेत्र के सुरज चौक की है। जहाँ अपराधी ने सराय थाना की पेट्रोलिंग टीम को ही अपना शिकार बनाते हुए एक पुलिस कर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि वैशाली जिला बल में तैनात अमिताभ कुमार जो मुल रुप से मुंगेर जिला के रहने वाले थे। सराय थाना में में तैनात थे। आज पेट्रोलिंग करने के लिए निकले थे। इसी दौरान सेंट्रल बैंक से पैसा निकाल कर अपने घर जा रहे एक व्यक्ति पर सूरज चौक पर चार की संख्या में घात लगाए अपराधियों ने हमला बोल दिया और पैसा छीनने का प्रयास करने लगे। तभी सराय थाने की पेट्रोलिंग पुलिस की टीम सूरज चौक पर पहुंची और घटना होता देख उक्त पुलिस जवान अपराधियों से भिड़ गए। इसके बाद चारों अपराधी ने पुलिस जवान पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी जिससे जवान के सीने में तीन गोली लग लगी।

इसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस जवान को इलाज के लिए अस्पताल में ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्ही मृत घोषित कर दिया। वहीं स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से एक अपराधी को धर दबोचा, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ करने में जुटी है।
