AJ डेस्क: झारखंड सरकार ने आज 23 IPS का इधर से उधर तबादला किया है। पदस्थापन का इंतजार कर रहे आईपीएस अधिकारियों की भी पोस्टिंग हुई है। चंदन झा, प्रभात कुमार, अम्बर लकड़ा, मनोज सवर्गियर सहित कुल 23 आईपीएस अधिकारियों की आज पोस्टिंग हुई है। विस्तृत जानकारी के लिए पूरी लिस्ट पढ़ें ——-