टीसीएसए का वार्षिक खेलकूद: भेलाटांड़ A कोलियरी चैंपियन

AJ डेस्क: झरिया डिवीज़न खेल विभाग द्वारा 25 फरवरी को डिगवाडीह स्टेडियम में 63वें टीसीएसए वार्षिक खेलकूद का आयोजन किया गया। टाटा स्टील के झरिया डिवीजन के महाप्रबंधक संजय राजोरिया ने टीसीएसए ध्वज फहराकर खेल दिवस की शुरुआत की घोषणा की।

 

 

भेलाटांड ए कोलियरी को 337 अंकों के साथ समग्र चैंपियन घोषित किया गया और सिजुआ कोलियरी 184 अंकों के साथ उपविजेता रही। भेलाटांड ए कोलियरी के मिठू गोप को सबसे तेज पुरुष एथलीट घोषित किया गया और एचआरबीपी की असिस्टेंट मैनेजर कुमारी श्वेता को 100 मीटर दौड़ जीतने वाली सबसे तेज महिला एथलीट घोषित किया गया।

 

 

झरिया के जीएम संजय राजोरिया ने भेलाटांड़ ए कोलियरी को विजेता ट्रॉफी और आरसीएमयू के क्षेत्रीय सचिव संतोष महतो ने सिजुआ कोलियरी को उपविजेता ट्रॉफी प्रदान की। इस अवसर पर उपस्थित अन्य अधिकारियों और यूनियन प्रतिनिधियों में मयंक शेखर, चीफ सिजुआ ग्रुप, कर्नल भवानी सिंह निर्वाण, हेड एडमिनिस्ट्रेशन, पंकज कुमार दास, हेड एचआरबीपी झरिया डिवीजन, टाटा स्टील, संतोष कुमार महतो, क्षेत्रीय सचिव (आरसीएमयू), यूनियन के प्रतिनिधिगण के अलावा बड़ी संख्या में कर्मचारी भी इस कार्यक्रम के साक्षी बने।

 

 

वार्षिक खेल प्रतियोगिता को सफल बनाने में श्रीकांत महतो, सीनियर मैनेजर एडमिनिस्ट्रेशन और महेंद्र सिंह, मैनेजर एचआरबीपी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »