गोबिंदपुर के डेल्टा हार्डकोक में रेड, एक हजार टन कोयला जब्त

AJ डेस्क: बाघमारा के सोनार डीह क्षेत्र में सक्रिय यादव एंड दुबे सिंडीकेट का अवैध कोयला लोडेड ट्रक ने डेल्टा हार्डकोक प्लांट को पुलिस की चपेट में ला दिया।

 

 

सूत्रों ने बताया कि पुलिस उपाधीक्षक,मुख्यालय वन शंकर कामती को यादव एंड दुबे सिंडीकेट का एक ट्रक अवैध कोयला गोबिंदपुर में खपाने के लिए आने की सूचना मिली। श्री कामती ने तुरंत गोबिंदपुर पुलिस को चौकस करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दिया।

 

 

श्री कामती ने बताया कि डेल्टा हार्डकोक भट्ठा के गेट में प्रवेश कर रहे ट्रक को पकड़ लिया गया। पूछताछ के क्रम में ट्रक के चालक ने पुलिस को बताया कि यादव एंड दुबे सिंडीकेट के यहां से कोयला लोड किया था, जिसे डेल्टा हार्डकोक भट्ठा में गिराना था।

 

 

श्री कामती ने बताया कि चालक के निशानदेही पर डेल्टा हार्डकोक भट्ठा में रखे कोयला के स्टॉक की जांच की गई। यहां अनुमानतः एक हजार टन से अधिक कोयला जब्त किया गया। श्री कामती ने बताया कि ट्रक के चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। हार्डकोक भट्ठा के संचालक सहित अन्य के विरुद्ध कार्रवाई करने की प्रक्रिया जारी है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »