वायरल वीडियो: गढ़वा में इच्छाधारी नागिन खूब चर्चा में

AJ डेस्क: नौकरी न मिलना और गरीबी ये दोनों ही बहुत बुरे हैं। इनसे निजात पाने के लिए लोग या तो सुसाइड कर लेते हैं या फिर बाबा बन जाते हैं। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे एक महिला गुफा में नागिन बनी बैठी है और बिल्कुल नागिन जैसी हरकतें कर रही है। ये मंजर आपको हास्यास्पद भी लग सकता है और खौफनाक भी।

 

 

सोशल मीडिया पर झारखंड के गढ़वा जिले में एक लड़की लोगों का आकर्षण बनी हुई है, लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है और लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है। लड़की खुद को लेकर ऐसा दावा कर रही है कि देखने वाले हैरान रह गए हैं। लड़की पिछले तीन महीनों से अपने घर गायब थी, इसके बाद वो जिस हाल में मिली वो वाकई देखने लायक तो है, लेकिन भुनाने लायक बिल्कुल नहीं है। इच्छाधारी नागिन के बारे में आपने टीवी और किस्से कहानियों में बहुत सुना होगा, लेकिन क्या रियल लाइफ आपका पाला किसी इच्छाधारी नागिन से पड़ा है? अगर नहीं पड़ा है तो आपकी इस इच्छा को झारखंड के गढ़वा जिले के खरौंधी थाना क्षेत्र के हुसरू गांव के रहने वाले विश्वनाथ उरांव की बेटी साध्वी नीलम पूरा कर सकती है। इन दिनों वह नागिन बनी हुई है।

 

Video-

 

 

लड़की के पिता विश्वनाथ उरांव ने बताया कि नीलम मई की 16 तारीख से घर से गायब थी। गायब होने से पहले उसने अपनी मां अमरावती देवी और भाई गौतम उरांव को बताया था कि मैं गुफा में जाने वाली हूं, आप मंदिर को क्षत विक्षत मत होने देना। नीलम के गायब होने के बाद घर वालों ने उसकी तलाश शुरू कर दी थी।

 

 

बेटी के गायब होने के बाद परिजन उसे यूपी झारखंड बॉर्डर स्थित गुफा धाम की गुफा में जाकर तलाश करने लगे, लेकिन वहां पर नीलम नहीं दिखाई दी। इसके बाद 27 जुलाई को नीलम ने अपनी मां को सपने में आकर बताया कि वो गुप्त धाम में है। घर वाले जब गुप्ता धाम में 40 मीटर अंदर गए तो उन्हें जय मां काली, जय मां काली की आवाज सुनाई दी, वहां जाकर देखा तो गुफा में स्थित शिवलिंग के पास नीलम नागिन बनी बैठी थी।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »