राजापुर लैंड स्लाइडिंग कांड: ओबी डंप की है भरमार, प्रबंधन सबक ले {VIDEO}
AJ डेस्क: धनबाद के बस्ताकोला क्षेत्र स्थित राजापुर आउटसोर्सिंग परियोजना के पूर्वी छोर में तेज आवाज व विस्फोट के साथ एक विशालकाय ओबी का ढेर भरभरा कर गिर गया। ओबी गिरने के कारण वहां उड़े पानी की चपेट में आकर तीन ठेकाकर्मी घायल हो गए। मुख्तार व शुभम उड़कर दूर जा गिरे और दोनों चोटिल हो गए। दोनों का इलाज जोड़ाफाटक रोड स्थित एक नर्सिंग होम में कराया जा रहा है। बताया जाता है कि खदान से पानी निकालने के लिए पंपिंग का कार्य जारी था। ठेकाकर्मी मुख्तार, शुभम, शंभु चौहान, कृष्णा महतो व सुनील चौहान काम कर रहे थे, तभी वहां अचानक स्लाइड कर ओबी का विशाल हिस्सा नीचे आ गिरा।
जिस समय वहां घटना घटी, उसके एक मिनट पहले ही केंपर लेकर चालक उस मार्ग से परियोजना के अंदर गुजरा था। इस घटना के बाद किसी तरह चालक वाहन छोड़कर भागा। लेकिन परियोजना में अभी तक केंपर पड़ा हुआ है। इधर, ओबी गिरने के बाद उसकी आवाज से पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई। लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल गए। विस्फोट से उड़ने वाले धुएं व धूलकण का गुब्बार पूरे आसमान में छा गया। धूलकण उड़कर झरिया, धनबाद, भूली व बरवाअड्डा क्षेत्र तक फैल गया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विस्फोट व स्लाइड की आवाज इतनी तेज थी कि लगा बम फटा हो। वहीं घटना के बाद देखते ही देखते खदान के आधा दर्जन से अधिक गैलेरी से पानी भरने लगा। परियोजना के अंदर खड़ी मशीनों को ऊपर लाया गया। हालांकि लाखों रुपए की एक खराब मशीन व पांच मोटरपंप पानी में डूब गए।
VIDEO-
स्लाइड होने से परियोजना का मार्ग अवरुद्ध हो गया है। इधर, सूचना पाकर डीटी, बस्ताकोला महाप्रबंधक अनिल कुमार सिन्हा व राजापुर कोलियरी के पीओ केके सिंह वहां पहुंचे और घटना की जानकारी ली। इसके बाद राजापुर कार्यालय मे बैठकर इसके नक्शा का अवलोकन किया गया। घटना की सूचना पाकर डीजीएमएस के निर्देशक (माइनिंग) मनोज कुमार साहू भी पहुंचे। उन्होंने घटना की जांच की। दरअसल, दो माह पूर्व ही कार्य अवधि समाप्त होने के कारण यहां खनन कार्य बंद कर दिया गया था।