TMH क्लिनिकल सोसाइटी के सम्मेलन में जुटे विशेषज्ञ डॉक्टर

AJ डेस्क: टाटा मेन हॉस्पिटल क्लीनिकल सोसाइटी का 62वां अर्धवार्षिक सम्मेलन 27-29 सितम्बर, 2024 को जामाडोबा स्थित जेआरडी टाटा ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया।
सम्मेलन में टाटा मेन हॉस्पिटल, जमशेदपुर और रॉ मैटेरियल्स लोकेशन्स जैसे वेस्ट बोकारो, नोआमुंडी, जोड़ा, झरिया डिवीजन, मेरामंडली के लगभग 95 डॉक्टरों ने भाग लिया। इसके अलावा, मेदांता हॉस्पिटल, गुरुग्राम, एनआरएस मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल कोलकाता, और एचसीजी कैंसर सेंटर, कोलकाता के चिकित्सा विशेषज्ञों ने भी भाग लिया। सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य चिकित्सा विज्ञान में नवीनतम तकनीकों और ज्ञान को सभी के बीच साझा करना था। इस वर्ष का विषय था “बेसिक्स एंड बियॉन्ड, ब्रिजिंग द गैप्स।”

 

 

सम्मेलन का उद्घाटन चाणक्य चौधरी, वाइस प्रेसिडेंट, कॉर्पोरेट सर्विसेज, टाटा स्टील ने मुख्य अतिथि के रूप में और डी. बी. सुंदर रामम, वाइस प्रेसिडेंट, रॉ मैटेरियल्स, टाटा स्टील ने विशिष्ट अतिथि के रूप में किया। इस अवसर पर टाटा स्टील, झरिया डिवीजन के जनरल मैनेजर संजय राजोरिया, टाटा स्टील मेडिकल सर्विसेज के जनरल मैनेजर डॉ. सुधीर राय, टाटा मेन हॉस्पिटल, जामाडोबा के चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ. आलोक, टीएमएच क्लीनिकल सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ. अशोक सुन्दर और साइंटिफिक कमिटी की चेयरपर्सन डॉ. संगीता डी. कामथ उपस्थित थीं।

 

यह सम्मेलन टाटा स्टील के सभी संचालन क्षेत्रों के डॉक्टरों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध हुआ। इसने टाटा मेन हॉस्पिटल, जमशेदपुर और टाटा स्टील के अन्य संचालन क्षेत्रों के अस्पतालों के बीच की दूरी को पाटने और विभिन्न चिकित्सा चुनौतियों को समझने में मदद की।

 

 

दो दिवसीय सम्मेलन की शुरुआत टाटा स्टील मेडिकल सर्विसेज, जमशेदपुर के जनरल मैनेजर डॉ. सुधीर राय के मुख्य संबोधन से हुई, जिसमें उन्होंने “रिमिनिसेंस ऑफ ए सर्जन फ्रॉम द लाइन ऑफ एक्शन” विषय पर बात की। इसके बाद, मेदांता हॉस्पिटल, गुरुग्राम के निदेशक बाल रोग मूत्रविज्ञान, डॉ. संदीप के. सिन्हा ने पीडियाट्रिक यूरोलॉजी में हस्तक्षेप के सर्वोत्तम समय पर चर्चा की। एनआरएस मेडिकल कॉलेज, कोलकाता के डॉ. सौमिक गोस्वामी ने भारतीय मरीजों में मोटापा और मधुमेह तथा उनके प्रबंधन पर विस्तृत चर्चा की। इसके बाद एमबीबीएस पेपरों की प्रस्तुति, डीएनबी पोस्टर, विशेषज्ञ प्रस्तुतियाँ और विभिन्न विवादों, दिलचस्प और दुर्लभ क्लीनिकल मामलों, और उभरते उपचार प्रोटोकॉल पर एक संगोष्ठी हुई।

 

 

सम्मानित अतिथि वक्ता, एचसीजी कैंसर सेंटर, कोलकाता के यूरो-ऑन्कोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. गौरव अग्रवाल ने रोबोटिक समर्थित यूरो-ऑन्कोलॉजिकल सर्जिकल प्रक्रियाओं के उपयोग पर व्याख्यान दिया।

 

सम्मेलन में टाटा मेन हॉस्पिटल के प्रमुख डॉक्टरों ने भी विभिन्न ज्वलंत चिकित्सा मुद्दों और उनके साक्ष्य-आधारित चिकित्सा दृष्टिकोण पर प्रस्तुतियाँ दीं।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »