धधकती आग पर बसे झरिया की राजनीतिक तापमान बढ़ा, धमकी का दौर जारी
AJ डेस्क: कहते हैं- “जंग और मोहब्बत” में सब जायज है। जंग जीतने के लिए हर हथकंडा अपनाया जा सकता है। फिर झरिया विधान सभा क्षेत्र में तो जेठानी और देवरानी के बीच चुनावी जंग हो रही है। जंग जीतता तो कोई एक ही है, लगता है एक गुट को अपनी जीत पर शंका होने लगी है, उसका जमीन खिसकता नजर आने लगा है तभी तो उस गुट के द्वारा दूसरे गुट के समर्थकों को धमकाने का खेल शुरू हो गया है। हालांकि धमकी मिलने पर भी समर्थकों का कदम डगमगा नहीं रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार झरिया विधान सभा क्षेत्र के किसी न किसी थाना में प्रायः प्रतिदिन एक गुट द्वारा धमकी दिए जाने की शिकायत पहुंच रही है। यह धमकी सक्रिय, समर्पित समर्थकों को विशेष रूप से दिया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार एक प्रत्याशी के समर्थक जहां धमकाने का सहारा ले रहे हैं तो वहीं दूसरे प्रत्याशी की ओर से अपने समर्थकों को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि कहीं किसी तरह के उलझन में नहीं उलझना है बल्कि जंग जीतने का लक्ष्य निर्धारित कर जोर शोर से चुनाव कार्य में डटे रहना है।
झरिया की शांतिप्रिय जनता (वोटर) धमकी के इस खेल की जानकारी मिलने पर स्वयं दुखित हो जाते हैं। “यह पब्लिक है, सब जानती है”। वहीं क्षेत्र के जानकार कहते हैं कि वोटिंग का डेट ज्यों ज्यों नजदीक आता जाएगा डराने, धमकाने का खेल और तेज हो जाएगा ही बात लप्पड़ थप्पड़ तक न पहुंच जाए। दूसरे प्रत्याशी का सब्र न टूट जाए। इसके लिए समय रहते प्रशासन को सजग हो जाना चाहिए।
