तीन बार की चैंपियन भेलाटांड़ को जामाडोबा ने हराया

AJ डेस्क: झरिया डिवीजन के खेल विभाग द्वारा आयोजित इंटर-कोलियरी क्रिकेट टूर्नामेंट – 2024 का समापन शानदार अंदाज़ में हुआ। टूर्नामेंट का शुभारंभ 21 नवंबर को मुख्य अतिथि नरेंद्र कुमार गुप्ता, चीफ, जामाडोबा ग्रुप, झरिया डिवीजन, टाटा स्टील, द्वारा किया गया। तीन दिवसीय इस रोमांचक टूर्नामेंट में कुल छह टीमों ने प्रतिस्पर्धा की, जिनमें ऑफिसर्स 11, जामाडोबा ग्रुप, सिजुआ कोलियरी, भेलाटांड कोलियरी और पहली बार सिजुआ और जामाडोबा ग्रुप से शामिल वेंडर पार्टनर्स के कर्मचारियों की दो टीमें शामिल रहीं।

 

 

फाइनल मैच भेलाटांड कोलियरी और जामाडोबा ग्रुप के बीच खेला गया, जिसमें जमाडोबा ग्रुप ने 6 विकेट से जीत दर्ज की। जामाडोबा ग्रुप ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भेलाटांड कोलियरी ने 17.5 ओवर में सभी विकेट खोकर कुल 100 रन बनाए। जामाडोबा ग्रुप ने 17.3 ओवर में आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया और 6 विकेट शेष रहते विजेता का खिताब अपने नाम कर लिया। फाइनल में 5 महत्वपूर्ण विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन करने वाले राजेश चौबे को ‘मैन ऑफ द मैच’ के खिताब से नवाजा गया।

 

 

फाइनल मैच के मुख्य अतिथि झरिया डिवीजन के हेड सेफ्टी, बरुण कुमार बनर्जी थे। उन्होंने इस पहल की सराहना करते हुए खिलाड़ियों को खेल भावना बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। क्षेत्रीय सचिव, राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन (आरसीएमयू), संतोष महतो ने भी टीमों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की प्रशंसा की।

 

 

पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान उपस्थित अन्य गणमान्य अतिथियों में पंकज कुमार दास, हेड एचआरबीपी झरिया डिवीजन, श्वेता मिश्रा, हेड एडमिनिस्ट्रेशन झरिया डिवीजन, अशोक कुमार राय, अध्यक्ष आरसीएमयू जामाडोबा कोलियरी, महमूद आलम, सचिव आरसीएमयू भेलाटांड कोलियरी सहित झरिया डिवीजन के अन्य अधिकारी और कर्मचारी शामिल थे। इस टूर्नामेंट का सफल समन्वय बाल शंकर झा, इंचार्ज, स्पोर्ट्स, ने किया।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »