युद्ध स्तर पर कोयले की लूट मचा रखा है “गणेशी” ने, वर्दी वाले ठेंगे पर

अरूण कुमार तिवारी

 

AJ डेस्क: यूं तो संपूर्ण कोयलांचल में कमोवेश काले हीरे की लूट जारी है। पचासों गिरोह के लोग दिन रात काला हीरे की लूट में सक्रिय हैं। इन सबसे अलग झरिया क्षेत्र के काले बाजार का बादशाह गणेशी अपने ही अलग स्टाइल में लूट का धूम मचा रखा है। राष्ट्र की इस संपति की सुरक्षा में लगे अलग अलग वर्दी वाली एजेंसियां गणेशी के ठेंगे पर हैं।

 

 

गणेशी-गणेशी -गणेशी। झरिया कोयलांचल की चर्चा करें या सिंदरी पुलिस अनुमंडल के काला बाजार का। गणेशी का नाम प्रथम स्थान पर आता है। काले हीरे की लूट में अन्य गिरोह भी सक्रिय हैं लेकिन उन्हें कोई एकाध साइड मिलता है जबकि गणेशी के साथ ऐसा लागू नहीं होता। गणेशी सिंडीकेट एक साथ दर्जनों साइड चला रहा है, जहां से प्रतिदिन चालीस से पचास ट्रक अवैध कोयला निकाल उसे काला मंडी में खपा दिया जाता है।

 

 

गणेशी सिंडीकेट कोयला लूट का हर फार्मूला अपनाए हुए है। रेलवे साइडिंग से कोयला उठवा लेता है तो बंद खदान से कोयले की कटवाई करता है। सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष आउट सोर्सिंग कंपनियों द्वारा उत्पादित कोयले को उठा उसे सीधे गणेशी के अड्डा पर पहुंचा देते है। कुल मिलाकर विभिन्न स्रोतों से गणेशी सिंडीकेट प्रत्येक दिन चालीस से पचास ट्रक कोयला काला मंडी में खपा रहा है।

 

 

कहते हैं लोकल से लेकर मुख्यालय और राजधानी तक प्रशासनिक तंत्र में गणेशी गहरी पैठ बना रखा है। CISF हो या बीसीसीएल के सुरक्षा गार्ड या विधि व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेवारी संभालने वाली खाकी वर्दी। गणेशी के जलवा के आगे सभी नतमस्तक हो जाते है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »