युवक का शव बरामद होने के बाद हंगामा, लाठी चार्ज, घेराव
AJ डेस्क: देश की कोयला राजधानी धनबाद में नए साल 2025 का पहला दिन बहुत अच्छा नही रहा। बुधवार की सुबह मिली एक युवक की लाश के बाद मामला इतना बढ़ा की पुलिस को लाठी चार्ज तक करना पड़ा। मामला धनबाद के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के विकास नगर की है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बुधवार की सुबह नाले में एक युवक का शव मिला। मृतक के पहचान रवि कुमार के रूप में की गई। परिजनों ने बताया कि युवक शादीशुदा है, उसका एक बच्चा है और उसकी पत्नी गर्भवती भी है। युवक कोयला व्यवसायी पप्पू मंडल के यहाँ काम करता था। वहीं घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक के शव को अपने कब्जे में ले लिया। वहीं परिजन आकाश नामक युवक पर हत्या का आरोप लगाया है। जिसके बाद पुलिस उसे हिरास में लेकर पूछताछ कर रही है।
वहीं घटना के बाद मृतक के परिजन और ग्रामीण आरोपित को भीड़ को सौंपने की मांग को लेकर बैंक मोड़ थाना के सामने मुख्य सड़क पर आगजनी कर प्रदर्शन करने लगे। जिससे सड़क पर यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई। इसके बाद बैंक मोड़ थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन प्रदर्शकारी शांत नही हुए।
इसके बाद पुलिस के सब्र का बांध टूट गया और पुलिस ने बिना महिला-पुरुष का भेदभाव किए जमकर लाठियां चटकाई। इस दौरान कई महिला भी घायल हो गई है। इस दौरान पुलिस ने आरोपित को सुरक्षा के लिहाज से किसी अन्य थाना में शिफ्ट कर दिया है। वहीं इस दौरान बैंक मोड़ थाना और उसके आसपास काफी समय तक भगदड़ की स्थिति बनी रही।
