ट्रक की चपेट में आया टेम्पो, तीन स्कूली बच्चों सहित चालक की मौत
AJ डेस्क: रामगढ़ जिले के गोला में बुधवार को भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहाँ स्कूल ले जा रहे एक टेंपो को आलू लदे ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया। जिससे मौके पर ही तीन स्कूली बच्चों की मौत हो गई। वहीं इस दुर्घटना में टेंपो चालक की भी दर्दनाक मौत हो गई है।
घटना के बाद से एनएच- 23 पूरी तरह जाम है। ग्रामीण शव को सड़क पर से उठाने नही दे रहे है। इस दुर्घटना में ट्रक भी उलट गया है। जिससे सड़क पर चारों तरफ आलू की बोरियां बिखर गई है। मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल ट्रक और सडक़ंपर बिखरे आलू की बोरियों को हटवाने में लगी है।
यह दर्दनाक हादसा रामगढ़ जिले के गोला थाना क्षेत्र अंतर्गत मठवाटांड स्थित दामोदर रेस्टोरेंट के समीप हुआ है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि ट्रक ने स्कूली बच्चों से भरे टेंपो को न सिर्फ जोरदार टक्कर मारा, बल्कि कुछ दूर तक ऑटो को घसीटा और फिर उसी पर पलट गया। जिससे आधा दर्जन से अधिक बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। साथ ही टेंपो ड्राइवर और तीन बच्चों की मौत मौके पर ही हो गई। सभी बच्चे गुडविल मिशन स्कूल के छात्र थे।
आपको बता दें कि शिक्षा विभाग के द्वारा पूर्व में ही बढ़ते ठंड को देखते हुए सरकारी गैर सरकारी, अल्पसंख्यक सहित कक्षा आठ तक के सभी विद्यालयों को 13 तारीख तक बंद रखने का निर्देश दिया गया है। बावजूद इसके उक्त प्राइवेट स्कूल खुला था।
