झरिया: घाघ कोयला तस्कर का एक ट्रक अवैध कोयला हनुमानगढ़ी में पकड़ाया
AJ डेस्क: झरिया कोल फील्ड में काले हीरे की लूट मचा रखे घाघ खिलाड़ी मकेश्वर का एक ट्रक अवैध कोयला CISF ने पकड़ लिया है। मकेश्वर के गुर्गे मामला को रफा दफा कराने के लिए एड़ी चोटी एक किए हुए हैं।
जानकारी के अनुसार इस घाघ खिलाड़ी ने तीसरा, अलकडीहा, लोडना क्षेत्र को अपना कर्मस्थली बना रखा है। मुकेश्वर काले हीरे के काला धंधा का पुराना घाघ खिलाड़ी है। यह व्यापारी की तरह नहीं बल्कि दबंगई के साथ काला धंधा जगत का सरताज बनना पसंद करता है।

लोडना बियर कंपनी के समीप से बीती रात एक ट्रक पर मुक्तेश्वर सिंडीकेट ने अवैध कोयला लोड करवाया। यह ट्रक बनियाहिर हनुमान गढ़ी के पीछे ब्रेक डाउन कर गया और अंततः CISF के चंगुल में फंस गया। मुकेश्वर का और ट्रक अवैध कोयला लोड कर अपनी मंजिल तक पहुंच गया।
मुकेश्वर के गुर्गे हर स्तर पर मामला को दबाने की भरपूर प्रयास कर रहे हैं।
