Live Video- मात्र तीन सेकेंड में बहुमंजिला बिल्डिंग हुआ जमींदोज

AJ डेस्क: ‘अरे रुको, कोई दब जाएगा, भागो, बिल्डिंग गिर रही है।’ ये लाइव विडियो सरायकेला जिला के टायो कालौनी की है। जहां मात्र तीन सेकेंड में 16 फ्लैटों वाला बिल्डिंग धरासाई हो गया। इस घटना से फैली डर के कारण अगल-बगल के बिल्डिंग में रहने वाले लोग भी रात भर घर से बाहर रहने को विवश दिखे।

 

घटना के संबंध में बताया जाता है कि सरायकेला खरसावां जिला के गम्हरिया स्थित टाटा स्टील की अनुषंगी इकाई टायो रोल्स मिल के आवासीय परिसर में स्थित एक बिल्डिंग देखते ही देखते तास के पत्ते की तरह को ढेर हो गया।

 

बता दें कि इस बिल्डिंग में कुल 16 फ्लैट थे। जिसमे लोग रह रहे थे। लेकिन गनीमत रही की इस घटना में कोई इंसानी जान-माल का नुकसान नहीं हुआ। वहीं, इस घटना के बाद टायो आवासीय परिसर में अफरा-तफरी मच गई है। सूचना मिलते ही टाटा स्टील के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे। वहीं गम्हरिया थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई। इसके बाद मौके पर राहत और बचाव कार्य भी शुरू किया गया।

 

बता दें कि टायो कंपनी बंद होने के बाद इस आवासीय परिसर में वैसे कर्मी रह रहे हैं जिन्होंने अपना सेटलमेंट कंपनी से नहीं लिया है। हालांकि घटना से थोड़ी देर पहले गड़गड़ाहट की आवाज आई। जिसके बाद तुरंत लोगों ने बिल्डिंग को खाली कर दिया। कंपनी ने भी सभी बिल्डिंग को जर्जर घोषित कर रखा है।

 

वहीं, दौरान फ्लैट में रहने वाले लोग काफी आक्रोश दिखे। उन्होंने कहा कि इस ठंड के मौसम में पूरे परिवार के साथ लोगों को खुले आसमान के नीचे रहना पड़ रहा है, जबकि अभी तक उनका हालचाल तक पूछने के लिए कोई नही आया। उन्होंने कहा कि अगर हमें सेटलमेंट मिल गया होता तो क्या पड़ी थी यहां रहने को, यहाँ के अगल बगल के बिल्डिंग में रहने वाले काफी डरे सहमे है।

 

Video-

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »