कोयला भवन के समक्ष ध को क संघ का अनिश्चित कालीन धरना जारी
AJ डेस्क: धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ (भमसं) की ओर से 13 दिनों के बकाया वेतन सहित विभिन्न मांगों को लेकर कोयला भवन के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना मंगलवार से लगातार जारी है। बीएमएस की ओर से आयोजित धरना में बैठे मजदूर नेताओं ने सीएमडी को ज्ञापन सौंप इस मामले में हस्तक्षेप कर उचित कार्रवाई की मांग की है।
बता दें कि मुख्य मांगों में सैप की खामियों को दूर करते हुए 13 दिनों की बकाया राशि का भुगतान करने, लंबित उम्र विवाद, नियोजन, पदोन्नति, मैनपावर बजट, आवासों की मरम्मति, सीपीआरएमएस-एनई कैशलेश हेल्थकार्ड, क्षेत्र एवं शाखा स्तर पर सलाहकार समिति, कल्याण समिति एवं सुरक्षा समिति की बैठक नियमित करने, हाउस रेंट अलाउंस में विसंगतियों को दूर करने सहित अन्य मांगें शामिल हैं।
