यह “वो” रजनीश नहीं,काले हीरे का लुटेरा रजनीश है, बड़े पैमाने पर चला रहा कारोयहबार
AJ डेस्क: बाघमारा का सोनार डीह। हाई क्वालिटी का कोयला। अकूत भंडार। स्वामित्व “लुटेरा”। यादव जी का साम्राज्य।कानून के लंबे हाथ पड़ जाते हैं छोटे। काले हीरे के घाघ लुटेरे एक बार सोनार डीह का स्वाद चखने की खूब रखते हैं चाहत। फिलहाल किसी “रजनीश” को सोनारडीह लूटने की इजाजत मिली है और रजनीश बखूबी अपना धर्म निभा भी रहा है।
जानकार कहते हैं कोयलांचल के काले हीरे के काले धंधे में रजनीश नया चेहरा है। राजधानी रांची से विशेष आशीर्वाद प्राप्त कर रजनीश कोयलांचल में धूम मचाए हुए है। शुरुआती दौर में रजनीश को स्थानीय स्तर पर सहयोग नहीं मिल रहा था। घाघ व्यापारी ने धीरे धीरे अपना फील्ड सजा लिया और सोनारडीह के कथित मालिक यादव जी का विशेष आशीर्वाद भी प्राप्त करने में सफल रहा।
बीसीसीएल के बंद खदान सोनारडीह से रजनीश एंड कंपनी लगातार चौका, छक्का जड़ स्कोर का पहाड़ खड़ा कर दे रहा है।रात में ही पूरे साइड से एक एक टुकड़ा कोयला हटा दिया जाता है।
