नहाय खाए के साथ चैती छठ की शुरुआत
AJ डेस्क: आज से नहाय खाए के साथ चैती छठ पूजा की शुरुआत हो रही है। निष्ठा का यह महापर्व वर्ष में दो बार मनाया जाता है। एक बार कार्तिक माह में तो दूसरी बार चैत्र माह में।
चैत्र नवरात्र के मध्य में चैती छठ पूजा मनाया जाता है। यह पर्व चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से शुरू होकर सप्तमी तिथि तक चलता है। आज नहाय खाय के साथ इसकी शुरुआत हो रही है।
बुधवार दो अप्रैल को खरना होगा। जहां व्रती अपने- अपने क्षेत्र अपनी परंपरा के अनुसार चावल और दूध से बने खीर का प्रसाद आम की लकड़ी से प्रज्वलित अग्नि पर बनेगी। इससे पूर्व अग्निदेव की पूजा की जाती है और छठी मईया का आह्वान होता है। इसी प्रसाद को ग्रहण करने के बाद व्रती का 36 घंटे का कठीन व्रत शुरु हो जाएगा।
वृहस्पति वार 3 अप्रैल को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा। वहीं चार अप्रैल शुक्रवार को उदयगामी सूर्य को अर्घ्य के साथ चैती छठ का समापन हो जाएगा।
