अक्टूबर में वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ टेस्ट सीरीज तो द. अफ्रीका संग वन डे,T 20 खेलेगा भारत
बीसीसीआई ने भारतीय टीम के घरेलू सत्र के कार्यक्रम की घोषणा कर दी। बोर्ड ने बताया कि वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका की टीमें इस साल के अंत में भारत दौरे पर आएंगी।
इसमें बताया गया है कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज दो अक्तूबर से होगा। पहला मुकाबला अहमदाबाद में सुबह 9:30 बजे से खेला जाएगा जबकि दूसरा मैच 10 अक्तूबर से कोलकाता में शुरू होगा। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम भारत दौरे पर आएगी। इस दौरान दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज, तीन मैचों की वनडे सीरीज और पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी।




