सिपाही भर्ती परीक्षा में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा,563 के खिलाफ केस दर्ज
AJ डेस्क: बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया है. फर्जीवाड़ा करके करके नौकरी पाने की कोशिश करने वाले 563 सिपाही अभ्यर्थियों के खिलाफ पटना के सचिवालय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई हैँ. पटना के सचिवालय थाने में केद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) की प्राथमिकी शाखा की प्रभारी एसआई अमृता प्रियदर्शनी ने 7 यह केस दर्ज कराया है। जिन लोगों पर केस हुआ है वे भागलपुर, मुंगेर, गया, लखीसराय, बांका, बेगूसराय, मधुबनी, जमुई, सिवान, मधेपुरा, समस्तीपुर, रोहतास, नालंदा, वैशाली आदि जिलों के रहनेवाले हैं। इन सभी के खिलाफ धोखाधड़ी करने, जाली दस्तावेज बनाने और जमा करने, आपराधिक षडयंत्र रचने और पिछले साल बने बिहार लोक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकधाम) कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है। सिपाही बहाली की शारीरिक परीक्षा के दौरान भी ऐसे मामले सामने आये थे. इस बाबत 240 अभ्यर्थियों के खिलाफ गर्दनीबाग थाने में 7 मार्च को भी प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी। बिहार के कई जिलों के अभ्यर्थियों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। ज्यादातर मामले में दूसरे के बदले परीक्षा देने का मामला सामने आया था. पटना के सचिवालय थाना में दर्ज इस कांड की जाँच डीएसपी सचिवालय अनु कुमारी को दिया गया है.
