जय प्रकाश डैम में डूबे चार बच्चे,दो की मौत
AJ डेस्क: झारखंड के चतरा जिले से एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है। प्रतापपुर थाना क्षेत्र के जयप्रकाश डैम में नहाने गए चार स्कूली बच्चों में से दो की डूबने से मौत हो गई। मृतकों की पहचान बलवादोहर गांव निवासी जितेन्द्र राय के 13 वर्षीय पुत्र शिवकुमार और बभने गांव निवासी दीपनारायण पासवान के 11 वर्षीय पुत्र पृथ्वी कुमार के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बलवादोहर गांव से चार स्कूली बच्चे सुबह करीब 11 बजे बिना परिजनों को बताए जयप्रकाश डैम में नहाने गए थे। नहाने के दौरान बच्चे गहरे पानी में चले गए। इस बीच जब एक बच्चा डूबने लगा, तो अन्य बच्चों ने उसे बचाने की कोशिश की। इसी प्रयास में शिवकुमार और पृथ्वी खुद गहरे पानी में समा गए।
स्थानीय तैराकों की मदद से निकाले गए शव
घटना की जानकारी दो अन्य बच्चों द्वारा गांव में दी गई, जिसके बाद परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। स्थानीय तैराकों की मदद से घंटों मशक्कत के बाद दोनों बच्चों के शव डैम से बाहर निकाले जा सके। शव देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया और पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई।
पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
सूचना मिलने पर प्रतापपुर थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
बताया जा रहा है कि मृतक शिवकुमार इस वर्ष आठवीं बोर्ड की परीक्षा दे चुका था। दोनों बच्चे हंसते-खेलते स्कूल जाते थे, और इस हादसे ने गांव में मातम का माहौल ला दिया है।
