घाघ खिलाड़ी रिंकू गांडुआ में गुप्ता संग ठोक रहा चौक्का छक्का
( भाग 5 )
A J डेस्क: काले हीरे की लूट में परचम लहरा रहे बाघमारा पुलिस अनुमंडल के तेतुलमारी क्षेत्र में मारुति भट्ठा के समीप गांडुआ में रिंकू उर्फ महतो जी उर्फ मुखिया जी युवा नेता और मुकेश की जोड़ी काले हीरे की लूट में खूब गुल खिला रहा है।दिन के उजाले में कोयले का भंडारण कराया जाता है तो शाम ढलते ही कोयला ट्रकों पर लोड कर निश्चित स्थल पर भेज दिया जाता है।
काले हीरे का घाघ खिलाड़ी रिंकू उर्फ महतो जी उर्फ मुखिया जी युवा नेता हैं।क्षेत्र में दबदबा कायम है।राजनीति पर अच्छी खासी पकड़ भी है।इसका पूरा लाभ वह कोयला के अवैध कारोबार में उठा रहा है।रिंकू के अवैध कारोबार स्थल से थाना की भी दूरी ज्यादा नहीं है और न ही CISF वालों की नजर से वह स्थल छिपा हुआ है।राजनीति पहचान और मधुर संबंध इनके अवैध कारोबार में रोड़ा नहीं डालता।
रिंकू और मुकेश की जोड़ी कामयाब साबित हो रही है।नायकडीह में भी इनका ब्रांच साइट है।रिंकू और मुकेश प्रतिदिन पच्चीस से तीस ट्रक कोयला निकालने में कामयाब हो जा रहे है।स्थानीय बेरोजगार युवकों की टोली सिंडीकेट के लिए गुर्गे की तरह काम करते नजर आती है।
( जारी)
