धनबाद मारवाड़ी युवा मंच की कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण सम्पन्न

AJ डेस्क: मारवाड़ी युवा मंच धनबाद शाखा के नई कार्यकारिणी का आज एक समारोह में शपथ ग्रहण सम्पन्न हुआ।यह कार्यकारिणी सत्र 2025 -26 के लिए है।

धनबाद मंडल 7 के उपाध्यक्ष आदित्य अग्रवाल ने नव निर्वाचित अध्यक्ष राहुल अग्रवाल सचिव दीपक साह , उपाध्यक्ष नितिन अग्रवाल, उपाध्यक्ष संजय सरावगी , हिमांशु अग्रवाल,रोहित सरावगी,आनंद खरकिया,हेमंत सुरेखा, पीयूष सतनालिका, अम्बुश रोटोलिया,रौनक डालमिया, पलकेश सराफ, अमन अग्रवाल, विनीत खेतान, हर्ष सांवरिया, पंकज श्यामपुरिया,दीपक अग्रवाल, मिकी शर्मा, वैभव सांवरिया, प्रभात पोद्दार, मनीष अग्रवाल, अभिषेक सराफ, श्रीकांत अग्रवाल, पीयूष केडिया, विवेक मानकाशीय, नई कार्यकारिणी को शपथ दिलवाया ।

साथ ही महिलाओं की शक्ति शाखा को मंडल सहायक मंत्री स्नेहा अग्रवाल ने अध्यक्ष मेघा शर्मा, सचिव ईशा अग्रवाल को ने अपनी नई कार्यकारिणी के साथ शपथ दिलवाया।

मारवाड़ी युवा मंच के नव निर्वाचित अध्यक्ष राहुल अग्रवाल ने कहा कि इस वर्ष मंच प्रचंड गर्मी को देखते हुए 201 अमृत धारा लगाएगी, तथा पर्यावरण को बचाने हेतु पौधारोपण किया जाएगा और समाज के उत्थान के लिए समय समय पर कार्यक्रम किए जाएंगे ।

मौके पर प्रांतीय कोषाध्यक्ष विकास झांझरिया, प्रांतीय युवा विकास एवं खेल कूद संयोजक नीरज अग्रवाल, मंडलिया उपाध्यक्ष आदित्य अग्रवाल, सहायक मंत्री स्नेहा अग्रवाल, राष्ट्रीय युवा भवन कॉर्डिनेटर संजीव अग्रवाल तथा मंच के सभी पूर्व अध्यक्ष और समाज के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »