आखिर “रजनीश” है कौन,बाहर से आकर सोनारडीह में लहरा रहा पताका
( भाग 4)
AJ डेस्क : कोयलांचल के अवैध कोयला कारोबार जगत में चर्चा है कि आखिर कौन है रजनीश।रोहित के अभेद्य किला कहे जाने वाले सोनारडीह में बड़े पैमाने पर काला हीरा की लूट मचाए हुए है यह रजनीश।
धनबाद कोयलांचल की भौगोलिक स्थिति से अनभिज्ञ रजनीश ने सुरक्षा तंत्र के साथ सेटिंग गेटिंग कर आखिर अपना साम्राज्य स्थापित कर ही लिया है।जानकार कहते हैं कि रजनीश एंड गुट सामान्य तौर पर प्रतिदिन पचास से साठ ट्रक कोयला निकाल लेता है ।कभी कभी तो यह आंकड़ा एक सौ पार कर जाता है।
सोनारडीह में जिस कदर काले हीरे का खेल चल रहा है,यह तय है कि सुरक्षा तंत्र का खुला आशीर्वाद उसे प्राप्त है।यह खेल केवल स्थानीय स्तर के सेटिंग से नहीं खेला जा रहा बल्कि ऊपर का भी आशीर्वाद उसे प्राप्त है,ऐसा कहा जा सकता है।
(जारी)
