अवैध कोयला का खेल: वाहन में लगाया आग,सड़क जाम

AJ डेस्क: तेतुलमारी के तेतरिया टांड स्थित कुष्ट अस्पताल के सामने राजगंज नया मोड़ मुख्य सड़क पर कोयला लोड बोलेरो ने बिपरीत दिशा से आ रही बोलेरो को जोरदार टक्कर मारा जिससे चालक गाड़ी में फंस गया आनन फानन में स्थानीय लोगो ने रॉड की सहायता से गेट को तोड़कर चालक को बाहर निकाला उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए तत्काल उसे इलाज हेतु अस्पताल भेजवाया वही बिरोध में आक्रोशित लोगों ने मुख्य सड़क पर कोयला लोड बोलेरो को आग के हवाले कर दिया और सड़क जाम कर दिया जिससे सड़क पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी सूचना पाकर घटनास्थल पर कतरास सर्किल इन्सपेक्टर मुकेश चौधरी कतरास, तेतुलमारी, ईस्ट बाँसुरिया तथा राजगंज प्रभारी के अलावे भारी संख्या में पुलिस बल पहुँच कर दमकल गाड़ी मंगवाया और गाड़ी पर पानी मार कर आग बुझाया ।वही स्थानीय लोगो ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रतिदिन शाम 6 बजे से सुबह 8 बजे तक सड़क पर सैकड़ो कोयला लोड बोलेरो और टेम्पू यमराज बनकर दौड़ते रहते है लोगो को सड़क पर चल पाना मुश्किल हो गया है

मौके पर कुछ लोगो ने बताया की इन दिनों पांडेडीह 6 नंबर से प्रतिदिन चौहाण ब्रोदर्स के द्वारा बेरोकटोक सैकड़ो बोलेरो और टेम्पू के द्वारा कोयला तेतरिया टांड स्थित जनप्रतिनिधि के डिपु में भेजा जाता है ग्रामीणों ने कई बार इसका बिरोध भी किया परंतु कुछ नही हुआ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »