खुशी मार्ट के तीनों फ्लोर में लगी भीषण आग,लाखों का नुकसान
AJ डेस्क : गिरिडीह के पाचंबा के मारवाड़ी मोहल्ले में स्थित खुशी मार्ट में भयंकर आग लग गई देखते ही देखते आग भयंकर रूप ले लिया और मार्ट के ऊपर दो अन्य मंजिलों में आग की लपटे अपने आगोश में ले लिया जिसके कारण दो अन्य मंजिलों में भी आग लग गई.
आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है ।
खबर मिलने पर पाचंबा पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर दमकल पर बुलाया और आज पर काबू करने की प्रक्रिया शुरू हुई. हालांकि इस घटना से मार्ट का लगभग कपड़ा सहित पुरा मार्ट जल कर राख़ मे तब्दील हो चूका हैं जिससे लाखो का नुकसान हुआ हुआ हैं. मार्ट मालिक दिनेश डालमिया के अनुसार दुकान मे आग लगने से ही लाखों का समान जलकर राख हो गया है। बिल्डिंग घर और दुकान सहित कुल 3 फ्लोर का है और आग तीनों फ्लोर तक पहुंच गई है। बताया जा रहा है घर के अंदर कपड़े भरे होने के आग कि लपटे पूरे घर में फैल गई ये भी बताया जा रहा है कि कपड़े का दुकान के ऊपर दो फ्लोर में घर के सदस्य सोए हुए थे जिसमें 4 सदस्य को बाहर निकाला जा चुका है वही घर के अंदर एक बच्ची और एक महिला के अंदर फंसे होने की बात कहीं जा रही है। सूचना मिलते ही पचम्बा थाना के सहयोग से फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई है अब तक 3 गाड़ी फायर ब्रिगेड की उपयोग में लाई जा चुकी हैं फिर भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। आग पर काबू पाने की लगातार कोशिश की जा रही है।
