” दीपक” की लौ में डंके की चोट पर काला हीरा लूट रहे कोयला चोर

 

( भाग 7 )

AJ डेस्क :आखिर कोयला चोरों के पीठ पर किसी दिग्गज का हाथ होगा ही, तभी तो कोयला चोर डंके की चोट पर दोनों हाथ खुल्लम खुल्ला काला हीरा की लूट मचा रखे हैं। यदि राजधानी से ईमानदारी पूर्वक जांच हो जाए तो इन दिनों कोयला के अवैध जगत में चर्चित नाम ” दीपक” के न सिर्फ कारनामों का खुलासा हो जाएगा बल्कि तंत्र शर्मसार भी हो जाएगा।

बाघमारा पुलिस अनुमंडल में लगभग ढाई दर्जन साइट से काले हीरे की लूट जारी है।बाघमारा अनुमंडल के अवैध कारोबारियों के जगत में किसी दीपक के नाम की खूब चर्चा है।कहते हैं दीपक कोई आम नहीं बल्कि खास हस्ती है।उसके इच्छा के विरुद्ध अवैध कारोबार जगत में कोयले का एक ढेला भी इधर से उधर नहीं हो सकता।दीपक को कोयला चोर साहब के नाम से भी पुकारते हैं।उनका कहना है कि साहब की इच्छा हुई तो साइट एलाट हो सकता है।साहब का आशीर्वाद जिसके साथ है,उसका कोई बाल बांका भी नहीं कर सकता।

 

अवैध कारोबार जगत से छनकर आ रही सूचना के मुताबिक दीपक जी फिलवक्त जिला से कही बाहर पदस्थापित हैं।बावजूद इसके कोयलांचल के काला खेल का कमांड उनके हाथों में है।साहब कभी इस जिला की शोभा बढ़ा चुके हैं।कोयला चोर दीपक,साहब की पावर की कथा तो खूब सुनाते हैं लेकिन साहब किस विभाग से ताल्लुकात रखते हैं,यह उनकी जुबान पर नहीं आता।

 

( जारी )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »