दो रन से हारकर ” धोनी” ने कहा -कुछ और शॉट लगाना चाहिए था,खुद को जिम्मेवार ठहराया
AJ डेस्क : धोनी ने मैच के बाद कहा, ‘जब मैं बल्लेबाजी के लिए गया, तो जिस तरह की गेंदों और रनों की जरूरत थी, मुझे लगा कि मुझे दबाव कम करने के लिए कुछ और शॉट लगाने चाहिए थे। मैं दोष स्वीकार करता हूं।’
आईपीएल 2025 में शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मिली दो रन की हार के लिए चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने खुद को जिम्मेदार ठहराया है। धोनी ने कहा कि उन्हें कुछ और बड़े शॉट खेलकर दबाव हटाना चाहिए था। शनिवार को चिन्नास्वामी में खेले गए मुकाबले में आरसीबी के 214 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई की टीम 20 ओवर में पांच विकेट पर 211 रन ही बना सकी। यह सीएसके की 11 मैचों में नौवीं हार रही। टीम पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है। वहीं, बेंगलुरु की यह 11 मैचों में आठवीं जीत रही। 16 अंक के साथ आरसीबी अंक तालिका में शीर्ष पर है।
आखिरी तीन गेंद पर पांच रन नहीं बने
आधोनी जब बल्लेबाजी के लिए आए, उस वक्त सीएसके को 21 गेंद में 42 रन की जरूरत थी। तब धोनी के साथ क्रीज पर जम चुके रवींद्र जडेजा क्रीज पर थे। हालांकि, 17वें ओवर में आठ रन, 18वें ओवर में छह रन और 19वें ओवर में 14 रन आए। आखिरी ओवर में सीएसके को जीत के लिए 15 रन की जरूरत थी, लेकिन धोनी ओवर की तीसरी गेंद पर एल्बीडब्ल्यू आउट हो गए। वह आठ गेंद में एक छक्के की मदद से 12 रन बना सके।
उनके आउट होने के बाद आखिरी तीन गेंद पर सीएसके को जीत के लिए 13 रन की जरूरत थी। इसके बाद नो बॉल पर शिवम दुबे ने छक्का लगाया। फिर समीकरण तीन गेंद पर छह रन का हो गया। हालांकि, फ्री हिट गेंद पर दुबे एक रन ही बना पाए। दो गेंद पर पांच रन की जरूरत थी। पांचवीं गेंद पर फिर एक रन बना और आखिरी गेंद पर सीएसके को जीत के लिए चार रन की दरकार थी। हालांकि, आखिरी गेंद पर भी एक ही रन बना और चेन्नई की टीम हाथ में आए मैच को गंवा बैठी।
