थैलेसीमिया दिवस:मारवाड़ी युवा मंच ने गोबिंदपुर में किया रक्तदान शिविर का आयोजन
AJ डेस्क: विश्व थैलेसीमिया दिवस के अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच की तीन सक्रिय शाखाएं — गोविंदपुर, सरायढेला एवं उन्नति के संयुक्त तत्वावधान में बालाजी मेडिकल्स, गोविन्दपुर में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 30 यूनिट रक्तदान किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में सिंदरी के लोकप्रिय विधायक कॉमरेड चंद्रदेव महतो ने शिविर का उद्घाटन किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा:
“रक्तदान मानवता की सेवा का श्रेष्ठतम रूप है, और मारवाड़ी युवा मंच के युवाओं का यह प्रयास अत्यंत सराहनीय है।”
नागरिक समिति ने आयोजन को सहयोग प्रदान कर मानवीय संवेदना की मिसाल पेश की।
तीनों शाखाओं एवं नागरिक समिति की एकजुटता, सेवा भावना और समर्पण ने इस शिविर को एक प्रेरणादायक सफलता प्रदान की।
“रक्तदान करें – जीवन बचाएं।”
