मारवाड़ी युवा मंच ने स्कूली छात्र – छात्राओं खेल प्रतियोगिता आयोजित की
AJ डेस्क: मारवाड़ी युवा मंच धनबाद शाखा और धनबाद शक्ति शाखा के संयुक्त तत्वाधान में बी ल न पब्लिक स्कूल पथराकुलहि के बच्चों के बीच बेरा मैदान में विभिन्न तरह के खेल जैसे दौड़,बोरा दौड़, चम्मच गोली दौड़, कब्बड्डी, लांग जंप, हाई जंप, आदि खेलो की प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें लगभग 500 बच्चों ने हिस्सा लिया ।
साथ ही बच्चों के बीच चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका विषय अंगदान था जिसमें लगभग 1200 बच्चों ने हिस्सा लिया ।
पाटलिपुत्र हॉस्पिटल जोड़ाफाटक के द्वारा निःशुल्क एम्बुलेंस एवं चिकित्सा सुविधा प्रदान की गई ।
