चिरकुंडा के डुमरी जोर से चोरी का कोयला लोड कर चला ट्रक कालू बथान में पलटा
अरुण कुमार तिवारी
AJ डेस्क: चिरकुंडा थाना क्षेत्र के डुमरी जोर में इन दिनों बड़े पैमाने पर सिंडीकेट के द्वारा कोयला का अवैध खनन कराया जा रहा है।सोनार डीह के रोहित यहां पर्दा के पीछे से महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है तो रंजन सहित करीब आधा दर्जन कोयला चोरों ने सिंडीकेट बना कर डुमरी जोर से कोयला लूट का तांडव मचा रखा है।
चिरकुंडा के डुमरी जोर से आए दिन की तरह रात में भी ट्रकों पर चोरी का कोयला लोड किया गया।कोयला चोरों के सिंडीकेट ने पंचेत,कालू बथान होकर निरसा में हाई वे पकड़ना बेहतर समझा।रात में इस रोड पर ट्रैफिक नहीं होता।सन्नाटा का पूरा लाभ कोयला चोर उठाते हैं।जानकारी के अनुसार सिंडीकेट ने रात में बारह ट्रक कोयला लोड कराया था।बाकी के सभी ट्रक पंचेत ,कालू बथान होकर निकल गए।अंतिम का यही ट्रक कालू बथान के पत्थर कुआं के समीप पलटी मार गया।
घटना की सूचना पाकर कालू बथान प्रभारी नीतेश मिश्रा दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए।वहीं दूसरी ओर कोयला चोर पूरी रात मामला को मैनेज करने के लिए भाग दौड़ करते रहे।”स्नान करने के बहाने तालाब में डुबकी लगा पानी पीने वाले के गला में एक दिन मछली फंस जाती है”।यही कहावत डुमरी जोर सिंडीकेट के साथ लागू होता है।
